Ed raid in school job case: पार्थ चटर्जी के करीबी के आवास पर ED की छापेेमारी

Last Updated 16 Feb 2024 12:46:15 PM IST

पश्चिम बंगाल में करोड़ों रुपये के स्‍कूल भर्ती घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय ने एक निजी प्रमोटर राजीब डे के आवास पर छापेमारी और तलाशी अभियान चलाया जिन्हें पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी का विश्वासपात्र बताया जा रहा है।


Ed raid in school job case

ताजा ऑपरेशन केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों को डे के रियल एस्टेट कारोबार के बारे में जानकारी मिलने के बाद किया गया था, जिसमें चटर्जी के करीबी रिश्तेदार, उनकी मृत पत्नी और दामाद कभी न कभी निदेशक रहे थे।

ईडी के अधिकारियों ने हाल ही में तृणमूल कांग्रेस के दो पार्षदों बप्पादित्य दासगुप्ता और पार्थ सरकार से पूछताछ की, जिसके दौरान उन्होंने चटर्जी के विश्वासपात्र होने के बारे में खुलासा किया।

अधिकारियों को घोटाले से प्राप्त अवैध आय को डे और उनकी कंपनियों से जुड़ी रियल एस्टेट परियोजनाओं में निवेश करने के बारे में भी सबूत मिले।

डे के आवास के अलावा कोलकाता में तीन अन्य स्थानों पर भी छापेमारी और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

प्रत्येक ईडी टीम की सुरक्षा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के कर्मियों द्वारा की जा रही है।

आईएएनएस
कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment