Kulgam Encounter Today : दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी

Last Updated 04 Jan 2024 06:52:23 AM IST

दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के हदीगाम इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। अधिकारियों ने बुधवार की रात यह जानकारी दी।


जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़ जारी (Symbolic Picture)

पुलिस ने कहा, "कुलगाम जिले के हदीगाम इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है। कुलगाम पुलिस, सेना और सीआरपीएफ काम पर हैं।"

पुलिस और सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम को इलाके में आतंकवादी की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद गोलीबारी शुरू हुई।

सुरक्षा बलों द्वारा इलाके को घेरने के बाद सुरक्षा बलों द्वारा जवाबी कार्रवाई करते हुए आतंकवादी ने गोलीबारी शुरू कर दी।

हाल के दिनों में पूरे कश्मीर में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच कई मुठभेड़ हुई हैं, जिनमें कई आतंकवादी मारे गए हैं।

आईएएनएस
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment