West Bengal: केरल से लौटे युवक में दिखे निपाह वायरस के लक्षण, कोलकता के अस्पताल में भर्ती

Last Updated 20 Sep 2023 04:14:49 PM IST

हाल ही में केरल से लौटे पश्चिम बंगाल के एक युवक को निपाह वायरस संक्रमण के लक्षणों के साथ कोलकाता के बेलियाघाटा आईडी अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।


अधिकारी ने बताया कि बर्धमान निवासी युवक को तेज बुखार, मतली और गले में संक्रमण की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। वह केरल में प्रवासी श्रमिक के रूप में काम कर रहा था।

उनके परिवार के एक सदस्य ने कहा कि संक्रमण की पुष्टि के लिए आवश्यक परीक्षण अभी तक नहीं किया गया है। युवक की उम्र करीब 20 वर्ष है।

अधिकारी ने कहा, "वह केरल से लौटा है जहां निपाह वायरस संक्रमण के कई मामले सामने आए हैं। इसलिए, हम कोई जोखिम नहीं उठाना चाहते हैं। डॉक्टर उस पर कड़ी नजर रख रहे हैं।"

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने कहा कि मरीज को तेज बुखार की शिकायत के बाद शुरुआत में केरल के एर्नाकुलम के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

उन्होंने कहा, "अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद वह पश्चिम बंगाल लौट आया। लेकिन कुछ ही दिनों में वह फिर से बीमार पड़ गया। उसे पहले नेशनल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल और फिर बेलियाघाटा आईडी हॉस्पिटल ले जाया गया।"
 

भाषा
कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment