चंद्रबाबू नायडू पहुंचे राजमुंदरी जेल, कैदी नंबर 7691 बने पूर्व मुख्यमंत्री

Last Updated 11 Sep 2023 10:04:44 AM IST

आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू को कड़ी सुरक्षा के बीच राजमुंदरी सेंट्रल जेल लाया गया, जहां उनकी इंट्री रिमांड कैदी नंबर 7691 के रुप में हुई।


आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू

विजयवाड़ा की एक अदालत द्वारा कथित कौशल विकास घोटाले में 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) सुप्रीमो को सोमवार तड़के जेल लाया गया।

73 वर्षीय को केंद्रीय जेल के 'स्नेहा' ब्लॉक में एक स्पेशल कमरे में रखा गया है।

अदालत के निर्देश पर, जेल अधिकारी उन्हें खतरे की आशंका के मद्देनजर एक स्पेशल कमरा, घर का बना भोजन, दवाएं और पर्याप्त सुरक्षा सहित विशेष सुविधाएं प्रदान कर रहे है।

नायडू को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है। हालांकि, एनएसजी कमांडो को जेल के अंदर जाने की इजाजत नहीं है।

टीडीपी नेता के वकीलों ने जेड प्लस सुरक्षा के मद्देनजर नजरबंदी की अनुमति देने के लिए विजयवाड़ा एसीबी अदालत में एक याचिका दायर की है। नायडू की पुलिस हिरासत के लिए अपराध जांच विभाग (सीआईडी) की याचिका के साथ इस याचिका पर सोमवार को सुनवाई होने की संभावना है।
 

आईएएनएस
राजमुंदरी (आंध्र प्रदेश)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment