जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में आतंकवादियों का मददगार गिरफ्तार

Last Updated 09 Aug 2023 08:25:16 AM IST

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सुरक्षा बलों के साथ मिलकर मंगलवार को बांदीपोरा में प्रतिबंधित आतंकी संगठन टीआरएफ से जुड़े एक आतंकवादियों के एक मददगार को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से एक हथगोला बरामद किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।


जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में आतंकवादियों का मददगार गिरफ्तार

पुलिस ने कहा, "26 असम राइफल्स और सीआरपीएफ तीसरी बटालियन के साथ पुलिस ने केहनुसा बांदीपोरा में स्थापित एक चौकी पर प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन टीआरएफ से जुड़े एक आतंकवादी सहयोगी को गिरफ्तार किया।"

सुरक्षा बलों ने उसके कब्जे से एक हथगोला और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान आतिफ अमीन मीर निवासी मंजपोरा अलोसा बांदीपोरा के रूप में हुई है।

आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

आईएएनएस
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment