Haryana Violence : नूंह हिंसा में खट्टर सरकार की कार्रवाई, SP वरुण सिंगला का ट्रांसफर कर भेजे गए भिवानी

Last Updated 04 Aug 2023 11:49:00 AM IST

हरियाणा के नूंह जिले के पुलिस अधीक्षक (SP) वरुण सिंगला का तबादला कर दिया गया है। जिले में हुई सांप्रदायिक हिंसा के दौरान वह अवकाश पर थे।


नूंह के SP वरुण सिंगला का तबादला

अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि सिंगला को भिवानी का एसपी नियुक्त किया गया है।

अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) टी वी एस एस प्रसाद द्वारा तीन अगस्त को जारी सरकारी आदेश के अनुसार, सिंगला की अनुपस्थिति में अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे नरेंद्र बिजारनिया को नूंह का एसपी नियुक्त किया गया है।

आदेश में कहा गया है कि नूंह के वर्तमान एसपी का तबादला कर उन्हें भिवानी का एसपी नियुक्त किया जाता है तथा भिवानी के एसपी बिजारनिया को तबादले के बाद नूंह का एसपी नियुक्त किया जाता है।

बिजारनिया नूंह और आसपास के इलाकों में कानून और व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने में अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून और व्यवस्था) के वास्ते बतौर विशेष ड्यूटी अधिकारी के रूप में भी कार्यरत थे।

पिछले दिनों विश्व हिंदू परिषद के जुलूस को रोकने की कोशिश को लेकर नूंह में भड़की हिंसा गुरुग्राम तक फैल गई जिसमें दो होम गार्ड और एक मौलवी समेत छह लोगों की जान चली गई।
 

भाषा
चंडीगढ़


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment