Panchayat Elections के बाद आम जनता विजेता होगी : Bengal Governor

Last Updated 19 Jun 2023 08:29:37 PM IST

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने सोमवार को कहा कि 8 जुलाई को होने वाले पंचायत चुनाव के बाद असली विजेता आम लोग होंगे।


पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस

राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने सोमवार को राजभवन में 'शांति कक्ष' के उद्घाटन के बाद कहा, "चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होंगे और मतदान खत्म होने के बाद मतदान करने वालों को निराशा होगी। गवर्नर हाउस राज्य में ग्रामीण निकाय चुनावों के पर सीधे नजर रखेगा।"

राज्यपाल ने शनिवार को दक्षिण 24 परगना जिले में कैनिंग की अपनी यात्रा से लौटने के बाद राजभवन में 'शांति कक्ष' खोलने का फैसला लिया।

रिपोर्ट के अनुसार, पिछले पूरे सप्ताह के दौरान कैनिंग पंचायत चुनावों के लिए नामांकन प्रक्रिया को लेकर छिटपुट झड़पों के बाद सुर्खियों में रहा है।

राजभवन के अधिकारियों द्वारा एक अधिसूचना भी जारी की गई है, जिसमें बताया गया है कि लोग टेलीफोन कॉल या ईमेल के माध्यम से 'शांति कक्ष' में सीधे हिंसा की घटनाओं की रिपोर्ट कर सकेंगे।

गवर्नर हाउस द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में राज्यपाल के लगातार क्षेत्र के दौरे के क्रम में और और चुनाव पूर्व बंगाल में आपराधिक धमकी पर नागरिकों से प्राप्त कई अभ्यावेदन को देखते हुए जनता की शिकायतों का जवाब देने के लिए राजभवन में एक सहायता कक्ष खोला गया है।

इसमें एक ईमेल आईडी और 24 गुणा 7 फोन नंबर भी दिया गया है, जिसके जरिए आम लोग हिंसा की घटनाओं की जानकारी राजभवन को दे सकेंगे।

हाल ही में राज्यपाल ने हिसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि राज्य के विभिन्न हिस्सों में 'लोकतंत्र में गिरावट' देखी गई है। उनके इस बयान पर सत्तारूढ़ टीएम ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी।

आईएएनएस
कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment