NCP नेता जितेंद्र आव्हाड की मांग- ‘द केरला स्टोरी’ के निर्माता को सार्वजनिक रूप से फांसी दे दी जानी चाहिए
Last Updated 09 May 2023 03:25:41 PM IST
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने कहा है कि फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ के निर्माता को सार्वजनिक रूप से फांसी पर लटका दिया जाना चाहिए।
![]() |
आव्हाड ने कहा, ‘उन्होंने (निर्माता ने) न केवल केरल की छवि खराब की है बल्कि राज्य की महिलाओं का भी अपमान किया है।’
आव्हाड ने एक समाचार चैनल से बातचीत में कहा, ‘उन्होंने (निर्माता ने) कहा कि केरल से 32,000 महिलाएं लापता हुईं और आतंकवादी समूह आईएसआईएस में शामिल हो गईं। लेकिन असल में यह आंकड़ा केवल तीन है।’
राकांपा के नेता ने कहा कि फिल्म पूरी तरह काल्पनिक है और निर्माता को सार्वजनिक रूप से फांसी पर लटका दिया जाना चाहिए।
| Tweet![]() |