Karnataka Election : PM मोदी ने उठाया 'लव जिहाद' का मुद्दा, 'द केरल स्टोरी' का दिया हवाला

Last Updated 05 May 2023 09:05:33 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले 'लव जिहाद' का मुद्दा उठाया और कांग्रेस पर इस संबंध में षड्यंत्रकारियों का पक्ष लेने का आरोप लगाया। बेल्लारी में विशाल रैली को संबोधित करते हुए हाल ही में रिलीज हुई विवादास्पद फिल्म 'द केरल स्टोरी' का परोक्ष रूप से जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि केरल में घटनाओं के आधार पर आतंकवाद के नए रूप पर एक फिल्म बनाई गई है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- केरल की खूबसूरत भूमि के लोग मेहनती और प्रतिभाशाली हैं। लेकिन आतंकवाद का एक नया रूप सामने आया है, और कांग्रेस आतंकवाद के इस नए रूप के षड्यंत्रकारियों का पक्ष ले रही है। इतना ही नहीं, वह षड़यंत्रकारियों के साथ दरवाजे के पीछे राजनीतिक संबंध बना रही है। कर्नाटक के लोगों को कांग्रेस से सावधान रहना चाहिए।

मोदी ने कहा- कांग्रेस ने हमेशा वोट बैंक की राजनीति की है। नतीजतन, आतंकवाद में तेजी आई है। पिछले कुछ वर्षों में आतंकवाद के रूप बदल गए हैं। वर्तमान समय में आतंक की वारदातों को केवल बंदूकों और बमों के इस्तेमाल से ही अंजाम नहीं दिया जाता है। समाज में कुछ लोग चुपचाप आतंकवाद के नए रूपों को अपना रहे हैं। 'द केरला स्टोरी' की कहानी भी कुछ ऐसी ही है और इसकी चर्चा हो रही है।

मोदी ने कहा- मैं आपके साथ एक गंभीर मामला साझा करूंगा। अशांति के बीच हजारों भारतीय सूडान में फंस गए थे। बड़े देशों ने अपने लोगों को वापस लाने के लिए कोई प्रक्रिया शुरू नहीं की। हालांकि, भारत ने 'ऑपरेशन कावेरी' शुरू करके अपने नागरिकों को बचा लिया है। लेकिन कांग्रेस ने इस प्रयास के साथ भी राजनीति करने की कोशिश की। इसने वहां के भारतीयों की पहचान को सार्वजनिक किया। अगर कोई त्रासदी होती तो पार्टी राजनीतिक लाभ लेने के लिए तैयार थी।

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि भारत अपने लोगों के संकट को दूर करने के लिए किसी भी हद तक जाएगा। मोदी ने कहा, सूडान से भारतीय लोगों को सफलतापूर्वक बचाया गया है। इसी तरह, यमन, अफगानिस्तान, यूक्रेन और इराक से हजारों भारतीयों को पहले निकाला गया था। जब हमारे सैनिक अभिनंदन को पाकिस्तान ने पकड़ लिया, तो हमने सुनिश्चित किया कि वह सुरक्षित रूप से भारत लौट आए।

आईएएनएस
बेल्लारी (कर्नाटक)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment