Karnataka Election 2023: कांग्रेस नेता सिद्धरमैया ने वरुणा से भरा नामांकन

Last Updated 19 Apr 2023 04:02:28 PM IST

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को मैसुरु जिले की वरुणा विधानसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया।


सिद्धरमैया (फाइल फोटो)

राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सिद्धरमैया के साथ पूर्व मंत्री एच सी महादेवप्पा और अन्य कांग्रेस नेता भी थे।

सिद्धरमैया के बेटे डॉ यतींद्र सिद्धरमैया वरुणा से मौजूदा कांग्रेस विधायक हैं।

आठ बार विधायक रह चुके 75 वर्षीय सिद्धरमैया वरुणा से दो बार चुनाव जीत चुके हैं और 2008 में यहां से जीत हासिल करने के बाद विधानसभा में विपक्ष के नेता बने। वह 2013 के विधानसभा चुनाव में जीत के बाद मुख्यमंत्री बने थे।

सिद्धरमैया ने नामांकन दाखिल करने से पहले विभिन्न मंदिरों में दर्शन किये।

भारतीय जनता पार्टी ने निवर्तमान सरकार में मंत्री वी सोमन्ना को वरुणा से सिद्धरमैया के विरुद्ध उतारा है।
 

भाषा
मैसुरु (कर्नाटक)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment