शुभेंदु अधिकारी का दावा, राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा खोने के बाद ममता ने अमित शाह को फोन कर मांगी थी मदद

Last Updated 19 Apr 2023 09:13:22 AM IST

पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने मंगलवार को दावा किया कि भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने जब तृणमूल कांग्रेस का राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा वापस लेने का फैसला लिया, उसके तुरंत बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को फोन किया और उनसे 2024 के लोकसभा चुनाव तक तृणमूल की राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा बरकरार रखने की अपील की।


शुभेंदु अधिकारी (फाइल फोटो)

शुभेंदु ने कहा, तृणमूल कांग्रेस की राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा वापस लेने के ईसीआई के फैसले के तुरंत बाद मुख्यमंत्री ने गृहमंत्री को फोन किया। उस टेलीफोनिक बातचीत के दौरान उन्होंने अमित शाह से 2024 के लोकसभा चुनावों तक तृणमूल की राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा बरकरार रखने की अपील की थी।

अधिकारी ने हुगली जिले के सिंगूर में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, हालांकि, गृहमंत्री ने उन्हें स्पष्ट रूप से कहा कि आयोग के फैसले को उनके द्वारा वापस नहीं लिया जा सकता, क्योंकि ईसीआई एक स्वायत्त निकाय है।

खबर लिखे जाने तक अधिकारी के दावों पर मुख्यमंत्री की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई थी।

हालांकि, तृणमूल के प्रवक्ता कुणाल घोष ने अधिकारी द्वारा किए गए दावे को खारिज करते हुए कहा : ये एक गद्दार द्वारा झूठ फैलाने का जबरदस्त प्रयास है, जो अपने परिवार के सदस्यों के साथ राज्य के राजनीतिक परिदृश्य में ममता के नेतृत्व वाले आंदोलन के उप-उत्पादों के रूप में उभरा। ममता सिंगूर और नंदीग्राम में जबरन भूमि अधिग्रहण के खिलाफ हैं।

इससे पहले, सिंगूर की सभा में अधिकारी ने ममता बनर्जी के आंदोलन के लिए उन पर तीखा हमला किया। ममता के आंदोलन ने टाटा मोटर्स को सिंगूर से अपनी नैनो कार परियोजना वापस लेने के लिए मजबूर कर दिया था।

अधिकारी ने कहा, उन्होंने (ममता) टाटा को दूर भगाकर कई युवाओं के रोजगार के सपने को नष्ट कर दिया। अगर भाजपा पश्चिम बंगाल में सत्ता में आती है, तो वह टाटा समूह को सिंगूर में वापस लाएगी और उनका रेड कार्पेट स्वागत करेगी।

 

आईएएनएस
कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment