BJP सदस्यों के पार्टी छोड़ने पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने कहा- 'कांग्रेस एक डूबता जहाज'

Last Updated 18 Apr 2023 08:03:53 PM IST

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने मंगलवार को भाजपा के कुछ नेताओं के कांग्रेस में जाने के फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि सबसे पुरानी पार्टी एक डूबता जहाज है और अगर वह बीजेपी के साथ रहते, तो तट तक पहुंच जाते।


कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई

बोम्मई ने पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार और पूर्व उपमुख्यमंत्री लक्ष्मण सावदी के इस्तीफे का जिक्र करते हुए यह बात कही। भाजपा के दोनों पूर्व नेता 10 मई को होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे।

भाजपा प्रत्याशी और कैबिनेट मंत्री गोविंद करजोल के समर्थन में रोड शो करने के बाद बागलकोट में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि भाजपा के प्रति लोगों की प्रतिक्रिया जबरदस्त रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने कृष्णा नदी के मुद्दे पर वादे किए लेकिन कुछ नहीं किया।

उन्होंने उत्तरी कर्नाटक क्षेत्र के लोगों को धोखा दिया। जमीन खोने वालों को मुआवजे के भुगतान में भेदभाव किया गया। किसानों को मुआवजा देने के लिए गोविंद करजोल को जल संसाधन मंत्री के रूप में आना पड़ा।

बोम्मई ने कहा, उनके द्वारा गठित कैबिनेट सब-कमेटी ने सभी को समान मुआवजा देने का संकल्प लिया था और कुछ का पालन किया गया। लिफ्ट सिंचाई योजनाओं के कार्यान्वयन के माध्यम से मुधोल तालुक का विकास किया गया है।

आईएएनएस
बेंगलुरू


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment