पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के रूप में सीवी आनंद ने ली शपथ, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रही मौजूद

Last Updated 23 Nov 2022 11:13:04 AM IST

पश्चिम बंगाल के नए राज्यपाल के रूप में सीवी आनंद बोस बुधवार को शपथ ग्रहण किया। इस दौरान राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मौजूद रहीं।


कलकत्ता उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव ने राजभवन में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्हें पद की शपथ दिलाई। इस दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, राज्य विधानसभा के अध्यक्ष बिमान बनर्जी और कई मंत्री मौजूद रहे।

हालांकि राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए।

बोस भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 1977 बैच के केरल कैडर के सेवानिवृत्त अधिकारी हैं। उन्हें 17 नवंबर को पश्चिम बंगाल के नए राज्यपाल के तौर पर नामित किया गया था।

सी वी आनंद बोस ने इस पद पर ला गणेशन की जगह ली है।

बोस ने कोलकाता में राष्ट्रीय संग्रहालय के प्रशासक के रूप में भी अपनी सेवाएं दीं। वह 2011 में सेवानिवृत्ति हुए थे।

राजभवन में शपथ ग्रहण करने के लिए सीवी आनंद बोस मंगलवार सुबह कोलकाता पहुंचे थे। इससे पहले बोस को हवाईअड्डे पर ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया।

 

भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 1977 बैच के केरल कैडर के सेवानिवृत्त अधिकारी बोस राज्यपाल के रूप में ला गणेशन की जगह लेंगे। जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने के लिए राज्यपाल पद से इस्तीफा देने पर जुलाई में गणेशन को उनका उत्तराधिकारी नियुक्त किया गया था।

 

भाषा
कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment