दक्षिण कश्मीर के शोपियां में ग्रेनेड हमले में 2 गैर-स्थानीय मजदूरों की मौत

Last Updated 18 Oct 2022 09:29:30 AM IST

दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के हरमन इलाके में आतंकवादियों द्वारा कथित तौर पर किए गए ग्रेनेड हमले में दो गैर-स्थानीय मजदूरों की मौत हो गई।


शोपियां में ग्रेनेड हमले में 2 गैर-स्थानीय मजदूरों की मौत

पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मृतकों की पहचान मनीष कुमार और राम सागर के रूप में हुई है, दोनों उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।

पुलिस ने कहा, "आतंकवादियों ने शोपियां के हर्मेन में हथगोला फेंका, जिसमें उत्तर प्रदेश के दो मजदूर मनीष कुमार और राम सागर, दोनों कन्नूज के निवासी घायल हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। इलाके की घेराबंदी कर दी गई।"

पुलिस दल मौके पर पहुंच गया है और आतंकियों की धरपकड़ के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है।

आईएएनएस
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment