कोयला चोरी घोटाले में टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ईडी के समक्ष पेश
Last Updated 02 Sep 2022 12:45:26 PM IST
तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी ‘कोयला चोरी घोटाले’ की जांच के सिलसिले में पूछताछ के लिए शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों के समक्ष पेश हुए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
![]() अभिषेक बनर्जी (फाइल फोटो) |
उन्होंने बताया कि अभिषेक कोलकाता के पास सॉल्ट लेक में सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित एजेंसी के कार्यालय में पूर्वाह्न करीब 11 बजे पहुंचे।
अभिषेक बनर्जी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे हैं।
ईडी के पांच अधिकारियों का एक दल अभिषेक बनर्जी से पूछताछ करने के लिए बृहस्पतिवार रात कोलकाता पहुंचा था।
सीजीओ कॉम्प्लेक्स में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
अभिषेक बनर्जी से पहले भी इस मामले में पूछताछ की जा चुकी है।
| Tweet![]() |