जम्मू कश्मीर: फारूक अब्दुल्ला बोले- PAGD में कोई मतभेद नहीं, चुनाव लड़ने का फैसला समय आने पर लिया जाएगा

Last Updated 25 Aug 2022 03:05:35 PM IST

पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने गुरुवार को कहा कि पीपुल्स अलायंस फॉर गुप्कर डिक्लेरेशन (पीएजीडी) के बीच कोई ऐसे मतभेद नहीं है, जो गठबंधन के टूटने का कारण बन सकते हों।


डॉ. फारूक अब्दुल्ला (फाइल फोटो)

फारूक अब्दुल्ला ने गुरूवार को कहा कि जम्मू कश्मीर में विधानसभा की सभी 90 सीट पर चुनाव लड़ने का अंतिम निर्णय चुनाव के समय लिया जाएगा।

अब्दुल्ला के बयान से एक दिन पहले, नेकां की प्रांतीय समिति ने सभी 90 सीट पर चुनाव लड़ने और पीएजीडी के अन्य घटक दलों के साथ गठबंधन नहीं करने का प्रस्ताव पारित किया था। इस गठबंधन का गठन भारतीय संविधान के तहत जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा बहाल करने के लिए किया गया था।

नेकां की प्रांतीय समिति द्वारा पारित बुधवार के प्रस्ताव के बारे में एक सवाल के जवाब में अब्दुल्ला ने कहा, कई लोग पीएजीडी को समाप्त करना चाहेंगे, लेकिन गठबंधन प्रभावित नहीं होगा।

उन्होंने कहा, हमारी एक लोकतांत्रिक पार्टी है और इसके नेता प्रस्ताव पारित कर सकते हैं, लेकिन चुनाव घोषित होने पर जो कुछ भी होता है वह उस समय की स्थिति पर निर्भर करेगा।

अब्दुल्ला ने कहा, लोगों को धैर्य और सहनशीलता दोनों की जरूरत है और जब तक ये दो चीजें नहीं हैं, कोई भी गठबंधन सफल नहीं हो सकता।

नेकां की प्रांतीय समिति सुहैल बुखारी के प्रस्ताव पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पीपुल्स डेमोकेट्रिक पार्टी (पीडीपी) के प्रवक्ता ने कहा, पीएजीडी की कल्पना सिर्फ एक चुनावी गठबंधन की तुलना में बहुत बड़े कारण के लिए की गई थी। यदि गठबंधन के कुछ घटक किसी भी प्रकार के चुनावी गठबंधन के लिए आरक्षण रखते हैं, तो इससे बड़े लक्ष्य के लिए हमारी एकता प्रभावित नहीं होगी।

पीएजीडी का गठन अनुच्छेद 370 को निरस्त करने और राज्य को केंद्र शासित प्रदेश में डाउनग्रेड करने के बाद किया गया था।

पीएजीडी जम्मू-कश्मीर के लिए अनुच्छेद 370 और राज्य के दर्जे की बहाली की कोशिश कर रही है। लेकिन वहीं कांग्रेस राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग तो कर रही है, पर धारा 370 की बहाली पर चुप्पी साधे हुए है।

आईएएनएस/भाषा
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment