पंजाब: मोहाली में PM मोदी ने होमी भाभा कैंसर अस्पताल का किया उद्घाटन

Last Updated 24 Aug 2022 03:52:47 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को यहां ‘होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र’ का उद्घाटन किया।


मोदी ने मोहाली में कैंसर अस्पताल का किया उद्घाटन

इस अस्पताल का 660 करोड़ रुपये की लागत से टाटा मेमोरियल सेंटर ने निर्माण किया है, जो भारत सरकार के परमाणु ऊर्जा विभाग के तहत सहायता-प्राप्त संस्थान है।

यह कैंसर अस्पताल तृतीयक स्तर का अस्पताल है, जिसकी 300 बिस्तरों की क्षमता है। अस्पताल कैंसर के सभी प्रकारों के उपचार के लिये हर आधुनिक सुविधाओं से लैस है।

यहां सर्जरी, रेडियोथेरेपी और मेडिकल ऑन्कोलॉजी– कीमोथेरेपी, इम्यूनोथेरेपी और बोन मैरो ट्रांसप्लांट की सुविधा उपलब्ध होगी।

यह अस्पताल पूरे क्षेत्र में कैंसर सुविधा और उपचार के लिये “केंद्र” के रूप में और संगरूर में 100 बिस्तरों वाला अस्पताल इसकी “शाखा” के रूप में कार्य करेगा।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भगवंत मान भी उपस्थित थे।
 

भाषा
मोहाली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment