हरियाणा के झज्जर में सड़क किनारे सो रहे प्रवासी मजदूरों को ट्रक ने रौंदा, 3 की मौत; 11 घायल

Last Updated 19 May 2022 10:43:42 AM IST

हरियाणा के झज्जर जिले से एक बेहद दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां एक बेकाबू ट्रक ने तीन मजदूरों को कुचल दिया।




हरियाणा: बेकाबू ट्रक ने तीन मजदूरों को कुचला, 11 घायल

हरियाणा में गुरुवार को झज्जर जिले के आसौदा टोल प्लाजा के पास कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेसवे पर कोयले से लदे एक ट्रक के कुचलने से कम से कम तीन प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई और 11 घायल हो गए। प्रवासी सड़क किनारे सो रहे थे।

गंभीर रूप से घायल अधिकांश घायलों को रोहतक के पीजीआईएमएस रेफर कर दिया गया है।

हादसे के वक्त 18 मजदूर सो रहे थे। इनमें से चार बाल-बाल बच गए, जबकि तीन की मौके पर ही मौत हो गई।

उपायुक्त शक्ति सिंह ने मीडिया को बताया कि पुलिस द्वारा सुरक्षित स्थान पर जाने की चेतावनी दिए जाने के बावजूद ठेकेदार के यहां कार्यरत और सड़क मरम्मत कार्य में लगे मजदूर सड़क किनारे सो रहे थे।

उन्होंने बताया कि उन्होंने सोने के लिए जगह बनाने के लिए हाईवे के एक तरफ बैरियर लगा दिया। ट्रक बैरियर से टकराने के बाद उनके ऊपर चढ़ गया।"

आईएएनएस
चंडीगढ़


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment