शर्तो के साथ राणा दम्पति को जमानत
मुंबई की एक विशेष अदालत ने निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके पति एवं विधायक रवि राणा को बुधवार को जमानत दे दी।
![]() शर्तो के साथ राणा दम्पति को जमानत |
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बांद्रा स्थित निजी आवास ‘मातोश्री’ के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने की सार्वजनिक घोषणा से उत्पन्न विवाद के बाद निर्दलीय लोकसभा सदस्य नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को 23 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था।
अदालत ने कहा, जमानत पर रिहा होने के बाद आवेदक इस तरह के किसी अपराध को अंजाम ना दे और मामले से संबंधित किसी भी विषय पर मीडिया से बात ना करें।
वकील रिजवान मच्रेंट और आबाद पोंडा के जरिए अदालत में दायर जमानत याचिका में दावा किया गया कि ‘मातोश्री‘ के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने के आह्वान को विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी या घृणा की भावना को बढ़ावा देने वाला कृत्य नहीं कहा जा सकता।
इस बीच बीएमसी की एक टीम राणा दंपत्ति के अपार्टमेंट का निरीक्षण करने पहुंची, लेकिन वह बंद मिला।
| Tweet![]() |