हम बंगाल में लोगों को नहीं बांटते हैं : ममता

Last Updated 11 Dec 2019 04:32:54 PM IST

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि राज्य की प्रकृति विविधता में एकता की है और यहां के लोग जाति, पंथ और धर्म के आधार पर नहीं बंटे हुए हैं।


पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फाइल फोटो)

उनका बयान ऐसे समय में आया है जब राज्यसभा में नागरिकता (संशोधन) विधेयक पर चर्चा चल रही है। विवादास्पद विधेयक में पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में धार्मिक उत्पीड़न का सामना करने वाले गैर मुस्लिमों को भारतीय नागरिकता देने का प्रावधान है। यह विधेयक मंगलवार को लोकसभा में पारित हो गया।         

बनर्जी ने बंगाल व्यापार सम्मेलन में कहा, ‘‘राज्य की आत्मा के मूल में विविधता में एकता है और हम लोगों को जाति, पंथ और धर्म के आधार पर नहीं बांटते। हम एकजुट रहने में विश्वास करते हैं। हम एक परिवार हैं और यहां रह रहा कोई भी नहीं कह सकता है कि वह वंचित है।’’         

सम्मेलन में बांग्लादेश, भूटान, ब्रिटेन, पोलैंड, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, थाईलैंड, रूस, इटली और चीन सहित 28 देशों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं।
 

भाषा
दीघा (पश्चिम बंगाल)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment