हिमाचल में बच्चा चोरी के शक में एक शख्स की पिटायी, सात गिरफ्तार

Last Updated 02 Sep 2019 12:00:07 AM IST

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में बच्चा चोरी की अफवाहें फैलने के बाद भीड़ ने ट्रक साफ करने वाले व्यक्ति की बच्चे को अगवा करने की कोशिश के शक में रविवार को पिटायी कर दी।


बच्चा चोरी के शक में 7 गिरफ्तार (प्रतिकात्मक चित्र)

कुल्लू के पुलिस अधीक्षक गौरवसिंह ने बताया कि राकेश कुमार (37) ने गम्मोन ब्रिज के पास एक बच्चे को ‘नमस्ते’ कहा जिसके बाद बच्चा वहां से भाग गया।

बिलासपुर निवासी कुमार एक तालाब के पास गया था जब उसने बच्चे को देखा और उसे नमस्ते कहा।

सिंह ने बताया कि जब वह शांगरी बाग पहुंचा तो वहां एकत्रित कुछ लोगों ने उसकी इस संदेह में पिटायी कर दी कि वह बच्चे को अगवा करने की कोशिश कर रहा था।

बच्चे ने पुलिस को बताया कि वह कुमार को देखकर इसलिए भाग गया था क्योंकि उसके माता-पिता ने उसे बताया था कि आजकल बच्चा चोर इलाके में घूम रहे हैं।

मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

भाषा
शिमला


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment