हरियाणा में तीन बच्चों के शव बरामद, पिता और चाचा से पूछताछ

Last Updated 21 Nov 2017 04:33:34 PM IST

हरियाणा पुलिस ने मंगलवार को तीन बच्चों के शव मिलने के मामले में बच्चों के पिता और चाचा से पूछताछ की. तीनों नाबालिगों के शव को चंडीगढ़ के पास स्थित पंचकूला जिले के मोरनी पहाड़ी क्षेत्र से बरामद किया गया था.


मृतक बच्चे समीर का फाइल फोटो.

पुलिस सूत्रों ने कहा कि तीनों बच्चों के सिर पर गोली लगी है.

मृत बच्चों की पहचान समीर (11), सिमरन (8), और समर (4) के रूप में की गई है. उनके शवों को वन क्षेत्र से बरामद किया गया. बच्चे रविवार से लापता थे.

तीनों बच्चे, दो लड़के और एक लड़की भाई-बहन थे और कुरुक्षेत्र जिले के सरसा गांव के रहने वाले थे.



पुलिस अधिकारियों ने कहा कि वह तीनों हत्याओं के सिलसिले में बच्चों के पिता सोनू मलिक और उनके चाचा से पूछताछ कर रही है.

पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या नाबालिगों को मोरी इलाके में लाकर गोली मारी गई या उनकी हत्या किसी अन्य क्षेत्र में की गई और शवों को मोरी में लाकर फेंक दिया गया.
 

 

 

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment