गुजरात में मोदी-विरोध छोड कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं - शाह

Last Updated 21 Nov 2017 12:47:04 PM IST

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज आरोप लगाया कि कांग्रेस के पास गुजरात चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विरोध के अलावा और कोई मुद्दा ही नहीं है.


भावनगर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह

शाह ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष तथा निवर्तमान विधायक जीतू वाघाणी के भावनगर-पश्चिम सीट पर नामांकन से पहले भावनगर में गुलिस्तां मैदान में आयोजित सभा में कहा कि गुजरात चुनाव दो दलों के बीच अथवा मुख्यमंत्री चुनने का चुनाव नहीं है बल्कि यह कांग्रेस के वंशवाद तथा जातिवाद और मोदी के विकासवाद के बीच किसी एक को पसंद करने का चुनाव है.

उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस से पूछना चाहते हैं कि उसके पास मुद्दा क्या है. उन्होंने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से लेकर अन्य नेताओं तक का भाषण सुना है और इसमें नरेन्द्र मोदी के विरोध को छोड़ कर अन्य कोई मुद्दा हीं नहीं है.

जबकि भाजपा सर्वांगीण विकास के मुद्दें पर ही चुनाव लड़ रही है. यह चुनाव देश की राजनीति का दिशा तय करने वाला होना चाहिए.

जनता मोदी के प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए भाजपा को 150 से अधिक सीटें देकर जितायेगी. कांग्रेस ने पहले भी राज्य को जातिवाद में झोंका था और अब भी उसने जातिवाद को आउटसोर्स किया है. जनता को तय करना है कि इसे जातिवाद की दिशा में जाना है या मोदी के बनाये विकासवाद के रास्ते पर.



उन्होंने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर गुजरात को मात्र पर्यटन स्थल समझ कर हर तीसरे दिन आने का आरोप लगाया और कहा कि उन्हें गुजरात की जनता को इस बात का हिसाब भी जरूर देना चाहिए कि कांग्रेस सरकार के दौरान गुजरात के साथ क्या सलूक हुआ.

कांग्रेस ने सरदार पटेल के साथ भी अन्याय किया. पार्टी के नेता पी चिदंबरम कश्मीर की आजादी और वह और शशि थरूर रोहिंज्ञा घुसपैठियों का समर्थन कर रहे हैं. क्या गांधी चिदंबरम के बयान से सहमत हैं.

शाह ने कांग्रेस सरकार तथा भाजपा के शासन में गुजरात के विकास के तुलनात्मक आंकड़ें भी पेश किये. उन्होंने मोदी सरकार के दौरान सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र भी अपने भाषण में किया.

 

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment