दाऊद का भाई इकबाल कासकर न्यायिक हिरासत में

Last Updated 01 Oct 2017 07:54:55 PM IST

ठाणे की एक अदालत ने जबरन वसूली के एक मामले में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के छोटे भाई इकबाल कासकर और दो अन्य आरोपियों को 13 अक्तूबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया.


दाऊद इब्राहिम के छोटे भाई इकबाल कासकर (फाइल फोटो)

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के छोटे भाई इकबाल कासकर को अवकाशकालीन अदालत में पेश किया गया, जिसने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

ठाणे पुलिस की अपराध शाखा ने 18 सितंबर को कासकर को गिरफ्तार किया था.

एनकाउंटर स्पेशलिस्ट और जबरन वसूली निरोधक शाखा के वरिष्ठ पुलिस इंस्पेक्टर प्रदीप शर्मा की अगुवाई वाली एक टीम ने मध्य मुंबई के नागपाड़ा इलाके के एक मकान से कासकर को अपने हिरासत में लिया था. साल 2013 से ही जबरन वसूली की धमकियों का सामना कर रहे एक बिल्डर ने कासकर के खिलाफ शिकायत दाखिल की थी.

कासकर पर आरोप है कि वह दाऊद इब्राहिम के नाम पर धमकियां देकर कारोबारियों से मोटी रकम की मांग करता था.



कसरवडावली पुलिस थाने में आईपीसी की धारा 384, 386 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया था.

साल 2003 में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से वापस भेज दिए गए कासकर के बारे में कहा जाता है कि वह शहर में अपने भाई का रियल एस्टेट कारोबार संभालता था.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment