अमित शाह ने दिखाई गुजरात गौरव यात्रा को हरी झंडी

Last Updated 01 Oct 2017 01:36:16 PM IST

गुजरात में लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्मस्थली उत्तरी गुजरात के करमसद से भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और सूबे के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने आज गुजरात गौरव यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.


अमित शाह ने दिखाई गुजरात गौरव यात्रा को हरी झंडी

आज से शुरू हुई ये यात्रा 15 अक्टूबर तक चलेगी.

शाह ने इस यात्रा की शुरूआत करमसद में सरदार पटेल के घर से की. जिसके बाद शाह ने शहर के विद्यानगर रोड पर गुजरात गौरव यात्रा को संबोधित किया जहां उन्हें हूटिंग का सामना करना पड़ा.

सभा में मौजूद पाटीदार आरक्षण आंदोलन के समिति कार्यकर्ताओं ने जय सरदार और जय पाटीदार के नारे लगाए जिसके बाद पुलिस ने चार लोगों को सभा से बाहर निकाल दिया.

वहीं अमित शाह ने कहा कि गुजरात में एक बार फिर से प्रचंड बहुमत की सरकार बनेगी.

आपको बता दें कि 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर महात्मा गांधी के जन्मस्थल पोरबंदर से भी मुख्यमंत्री विजय रूपाणी गौरव यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा.

वहीं 16 अक्टूबर को पीएम मोदी इस यात्रा का समापन करेगें.

गुजरात में पिछले करीब 22 वर्षो से बीजेपी की सरकार है और गुजरात में इस साल के आखिरी में विधानसभा चुनाव होने हैं.
 

नेहा अवस्थी/समयलाइव डेस्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment