नीट काउंसलिंग : गुरुवार को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

Last Updated 16 Aug 2017 04:32:16 PM IST

मेडिकल पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने की प्रतीक्षा कर रहे तमिलनाडु के कुछ छात्रो ने शीघ्र काउंसलिंग शुरू करने का राज्य सरकार को निर्देश देने के लिए उच्चतम न्यायालय का मंगलवार को दरवाजा खटखटाया, जिस पर बुधवार को सुनवाई होगी.


(फाइल फोटो)

मेडिकल पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने की प्रतीक्षा कर रहे तमिलनाडु के कुछ छात्रो ने शीघ्र काउंसलिंग शुरू करने का राज्य सरकार को निर्देश देने के लिए उच्चतम न्यायालय का मंगलवार को दरवाजा खटखटाया, जिस पर बुधवार को सुनवाई होगी.
    
वरिष्ठ वकील नलिनी चिदंबरम ने शीर्ष अदालत के समक्ष मामले का विशेष उल्लेख किया, जिसने मंगलवार को सुनवाई के लिए हामी भर दी.
     
तमिल और गुजराती भाषा में परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों ने संबंधित उच्च न्यायालयों में याचिका दायर करके राष्ट्रीय पाता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) 2017 को यह कहते हुए रद्द करने का अनुरोध किया है कि उनके प्रश्न पत्र हिन्दी और अंग्रेजी भाषा के प्रश्नपत्रों की तुलना में कठिन थे. इसके कारण काउंसलिंग में देरी हो रही है.


     
मद्रास उच्च न्यायालय ने गत 24 मई को नीट 2017 की प्रवेश प्रक्रिया पर रोक लगा दी थी, लेकिन शीर्ष अदालत ने प्रवेश एवं काउंसलिंग को ध्यान में रखते हुए उच्च न्यायालय के फैसले पर स्थगनादेश जारी किया था.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment