मुंबई में आवासीय इमारत ढही, 2 की मौत, कई लोगों के फंसे होने की आशंका

Last Updated 25 Jul 2017 12:37:43 PM IST

मुंबई के घाटकोपर पश्चिम में श्रेयस सिनेमा के समीप आज सुबह साई दर्शन इमारत के ढहने से दो लोगों की मृत्यु हो गयी जबकि 25 से 30 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है.


मुंबई में इमारत ढही, कई लोग फंसे

दमकल विभाग के अधिकारियों के अनुसार बचाव कार्य जारी है और अब तक 13 लोगों को मलबे से सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है. सुरक्षित निकाले गये लोगों को इलाज के लिए राजावाडी और शांति निकेतन अस्पताल में भेजा गया है.
     
बचाव कार्य में दमकल 14 गाडियां और दो वैन घटना स्थल पर हैं और बचाव कार्य तेजी से चल रहा है.

इससे पहले बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के दमकल विभाग के प्रमुख पी एस रहांगदले ने बताया कि घाटकोपर के दामोदर पार्क इलाके में ढही इस इमारत के मलबे के नीचे कई लोगों के फंसे होने की आशंका है.
        
उन्होंने बताया कि नगर निकाय के नियंतण्रकक्ष को इस दुर्घटना के बारे में सुबह करीब 10.43 बजे फोन के जरिए जानकारी मिली.
       
उन्होंने बताया कि लगभग आठ दमकल गाड़ियां, एक बचाव वाहन और एक एंबुलेंस को घटनास्थल पर भेजा गया है.
        
उन्होंने कहा, हमारी बचाव टीम, दमकल कर्मी और बीएमसी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थन पर पहुंच गए हैं और बचाव कार्य युद्ध-स्तर पर जारी है. 
        

               

एजेंसी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment