महिला आरक्षण विधेयक के समर्थन में डीएमके का प्रदर्शन

Last Updated 20 Mar 2017 11:17:20 AM IST

द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) ने अपनी राज्यसभा सदस्य कनिमोझी के नेतृत्व में सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में महिला आरक्षण विधेयक के पक्ष में प्रदर्शन किया.


महिला आरक्षण विधेयक के समर्थन में DMK का प्रदर्शन

पार्टी ने विधेयक को जल्द से जल्द पारित करने की मांग की. विधेयक लोकसभा तथा सभी राज्य विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान प्रस्तावित करता है.

कनिमोझी ने कहा, "यह समझ से परे है कि महिला आरक्षण विधेयक को अब तक पारित क्यों नहीं किया गया? 20 साल हो चुके हैं, यह अब तक कानून क्यों नहीं बन पाया?" उन्होंने कहा, "हम इस विधेयक पर एक बार फिर ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं, क्योंकि कोई भी इस बारे में बात नहीं कर रहा है, यहां तक कि मीडिया में भी इसकी चर्चा नहीं हो रही है."

मंडी हाउस से जंतर-मंतर तक मार्च की अगुवाई करने वालीं डीएमके नेता ने कहा, "हम विधेयक का समर्थन करने वाली सभी पार्टियों से हमारे प्रयास के साथ जुड़ने का आह्वान करते हैं."

इससे पहले 17 मार्च को डीएमके के कार्यकारी अध्यक्ष एम.के. स्टालिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर उनसे मामले में दखल देने तथा विधेयक पारित कराने की अपील की थी.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment