डीआरआई ने जब्त किया 10 करोड़ रुपये का सोना, तस्कर गिरफ्तार

Last Updated 20 Jan 2017 09:52:07 PM IST

राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों ने शुक्रवार को 10 करोड़ रुपये मूल्य का सोना जब्त किया है.


10 करोड़ का सोना जब्त (फाइल फोटो)

माना जा रहा है कि यह सोना म्यांमा से तस्करी कर लाया गया था.
   
सूचना मिलने पर होटलों सहित नगर में कई जगहों और हावड़ा स्टेशन पर छापेमारी की गई और 11 लोगों को पकड़ा गया. ये सभी लोग मिजोरम और मणिपुर से आए थे.


   
उन्होंने कहा कि छड़ों के रूप में कुल 34 किलोग्राम सोना इनके पास से जब्त किया गया. इन लोगों ने सोने की इन छड़ों को जूते के तलवे में छिपा रखा था.
   
सभी आरोपियों की उम्र 25 से 35 वर्ष के बीच है और ये छोटे कारोबारी होने का दावा कर रहे हैं. हालांकि ये सोने को वैध रूप से रखने का कोई सबूत देने में विफल रहे.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment