14 साल के लड़के ने बनाया ड्रोन, गुजरात सरकार से हुआ 5 करोड़ का करार

Last Updated 14 Jan 2017 11:28:14 AM IST

वाइब्रेंट गुजरात समिट में गुरुवार को 14 साल के एक बच्चे ने गुजरात सरकार के साथ 5 करोड़ के समझौते पर हस्ताक्षर किया.


(फाइल फोटो)

जी हां इस बच्चे ने एक ऐसा ड्रोन बनाया है जिसकी मदद से युद्ध के मैदानों में लगे लैंड माइंस का पता लगाया जा सकेगा. हर्षवर्धन की इस उपलब्धि की वाइब्रेंट गुजरात समिट में खूब चर्चा रही और वहां मौजूद लोगों ने हर्ष के काम की खूब सराहना भी की.

आपको बता दें कि हर्षवर्धन ने यह करार गुजरात सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के साथ किया है. इस ड्रोन को बनाने का आइडिया हर्षवर्धन को टीवी देखते हुए आया था.

ड्रोन की लागत पर बात करते हुए हर्ष ने दावा किया कि \'फायनल प्रोटोटाइप की लागत करीब 3.2 लाख थी और उसमें और सुधार किये जाएंगे तो लागत बढ़ जाएगी. लेकिन इसके बावजूद यह सेना में फिलहाल जो सिस्टम काम कर रहा है, उससे सस्ता ही होगा.\'

समयवलाइव डेस्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment