गुजरात में सड़क दुर्घटना में आठ की मौत, 15 घायल

Last Updated 26 Sep 2016 04:20:44 PM IST

गुजरात के मोरबी जिले के मालिया मियाना शहर में एक ट्रक की चपेट में आ जाने से दो वाहनों में सवार चार महिलाओं समेत आठ लोगों की मौत हो गयी, जबकि 15 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.




गुजरात में सड़क दुर्घटना में आठ की मौत, 15 घायल
पुलिस ने बताया कि आज तड़के शहर के निकट मोरबी-कच्छ राजमार्ग के किनारे एक चाय की दुकान पर सभी तीर्थयात्री चाय पी रहे थे, इसी दौरान यह दुर्घटना हुई.
 
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि तीर्थयात्री दो ऑटो-रिक्शा में सवार थे. तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों वाहनों में पीछे से टक्कर मार दी.
 
वे सभी कच्छ जिले में स्थित मातानो मढ जा रहे थे और मोरबी और कच्छ की सीमा पर स्थित मालिया मियाना में चाय पीने के लिए रूके थे. 
 
_SHOW_MID_AD_
 
मालिया मियाना थाने के जी आर गढ़वी ने बताया, ‘पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दो लोगों की मौत मोरबी सिविल अस्पताल में हुई और एक की राजकोट सिविल अस्पताल में.’
 
अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान हीरूबेन चौहान :60:, कल्पेश कोली :15:, कंकुबेन राठौड़ :45:, विजय राठौड़ :15:, ममता चौहान :16:, मुकेश शिप्रा :40:, राजू बलगुजार :25: और उर्मिला परमार :30: के रूप में हुई है.

गढ़वी ने साथ ही बताया, ‘ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, जो फरार है.’

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment