रायपुर: बीमार बच्चे के तुरंत इलाज की वजह से आपात स्थिति में उतरा इंडिगो का विमान

Last Updated 22 Sep 2016 11:47:43 AM IST

बेंगलुरू जाने वाली इंडिगो की उड़ान को बुधवार दोपहर शहर के हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में इसलिए उतरना पड़ा क्योंकि विमान में सवार दिल की बीमारी से पीड़ित दो महीने के शिशु को तुरंत इलाज की जरूरत थी.


आपात स्थिति में उतरा इंडिगो का विमान (फाइल फोटो)

हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने बताया कि कोशिशों के बावजूद बच्चे को बचाया नहीं जा सका और शहर के एक अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया.
 
स्वामी विवेकानंद अंतरराष्ट्रीय अस्पताल के निदेशक संतोष धोखे ने को बताया कि चिकित्सकीय आपात स्थिति की वजह से विमान दोपहर करीब ढाई बजे उतरा, क्योंकि दो महीने के बच्चे के परिवार ने उसे किसी स्वास्थ्य परेशानी होने के बारे में शिकायत की थी.
 
अधिकारी ने कहा कि कोलकाता से बेंगलुरू जाने वाली उड़ान यहां उतरी और बच्चे को परिवार के साथ विमान से उतारा गया और एक ऐंबुलेंस में स्थानीय अस्पताल ले जाया गया.
 
उन्होंने कहा कि बच्चे को यहां के शांति नगर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
 
उन्होंने कहा कि विमान ने परिवार की प्रतिक्रिया का इंतजार किया और जब यह सूचना मिली कि बच्चे की मौत हो गई है तो विमान अपने आगे के सफर के लिए दोपहर करीब साढ़े तीन बजे रवाना हो गया.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment