गुजरात में भारी बारिश से मरने वालों की संख्या 40 हुई

Last Updated 01 Aug 2015 09:03:10 AM IST

उत्तरी गुजरात और कच्छ में इस सप्ताह के शुरू में हुई भारी बारिश से मरने वालों की संख्या 40 तक पहुंच गई है .


गुजरात में भारी बारिश से मरने वालों की संख्या 40 हुई (फाइल फोटो)

राज्य के सर्वाधिक प्रभावित बनासकांठा जिले में मरने वालों की संख्या 14 है.

राज्य राहत निदेशक बिपिन भट्ट ने कहा, ‘‘आज तक मिली खबरों के अनुसार विभिन्न हिस्सों में कम से कम 40 लोगों की जान गई है.अकेले बनासकांठा में 14 लोगों के मरने की खबर है . पांच मौतें पास के पाटन जिले और चार मौतें कच्छ में हुई हैं.’’

हालांकि पिछले दो दिन से बारिश रूक चुकी है या कम हो गई है, उत्तरी गुजरात में बहुत से क्षेत्र जलमग्न हैं.

राज्य सरकार ने बाढ़ जैसी स्थिति के चलते इन क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की 16 टीमें तैनात की हैं.

 

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment