कानून-व्यवस्था बनाने के लिए गिलानी को किया नजरबंद

Last Updated 29 Jun 2015 01:41:57 PM IST

हुर्रियत कांफ्रेंस के कट्टरपंथी धड़े के अध्यक्ष सैयद अली शाह गिलानी को नजरबंद रखा गया है.


श्रीनगर में गिलानी किया गया नजरबंद(फाइल फोटो)

हुर्रियत कांफ्रेंस के उदारवादी धड़े के अध्यक्ष मीरवाइज मौलवी उमर फारूक को रविवार को रिहा कर दिया गया जबकि हुर्रियत कांफ्रेंस के कट्टरपंथी धड़े के अध्यक्ष सैयद अली शाह गिलानी को अभी नजरबंद रखा गया है.

डेमोक्रेटिक फ्रीडम पार्टी (डीएफपी) के अध्यक्ष शबीर अहमद शाह और नेशनल फ्रंट के प्रमुख नईम अहमद खान समेत अन्य अलगाववादी नेताओं को 27 जून की शाम को रिहा कर दिया गया था.

कांफ्रेंस के प्रवक्ता ने बताया कि गिलानी को 15 अप्रैल को दिल्ली से लौटने के बाद से नजरबंद रखा गया है. हालांकि उन्हें एक मई और पांच जून को अपने पासपोर्ट के सिलसिले में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय जाने के लिए रिहा किया गया था.

गिलानी के हैदरपुरा स्थित आवास के बाहर बडी संख्या में सुरक्षा बलों और राज्य पुलिस के जवान तैनात है.

आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि कानून-व्यवस्था की स्थिति बनाये रखने के लिए गिलानी पर पाबंदियां लगाई गई है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment