नशे के मुद्दे पर पंजाब बेवजह बदनाम:बादल

Last Updated 27 Jun 2015 07:50:52 PM IST

पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने कहा है कि राज्य में एक ग्राम नशा भी पैदा नहीं होता और नशा सीमापार और पड़ोसी राज्यों से आता है फिर भी पंजाब बदनाम हो रहा है.


पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल (फाइल फोटो)

श्री बादल ने कहा कि अफीम,हेरोईन जैसे अन्य नशे पंजाब में सीमापार से आते हैं जबकि भुक्की और गांजे जैसे नशे हिमाचल और राजस्थान से पंजाब तक पहुचते हैं .

यह नशे खुले तौर पर बिकते हैं . हैरानी वाली बात है कि देश के लिए नशा के खिलाफ जंग में आगे बढ़कर लड़ाई  लड़ने वाले बहादुर लोगों पर नशेडी होने का धब्बा लगाया जा रहा है .

उन्होंने कहा कि राज्य में सरकार ने बड़ी सख्या में नशा छुडाऊ और पुनर्वास केन्द्र खोले हैं ताकि गलत रास्ते पर चल पड़े नवयुवकों को सही रास्ते पर लाया जा सके .पंजाब में से नशे को समाप्त करने के लिये गंभीरता से प्रयास किये जा रहे हैं . समय की जरूरत है कि अंतराष्ट्रीय सीमा पर चौकसी बढ़ाई जाई .

उन्होंने कहा कि नशा आज किसी राज्य या देश की नहीं बल्कि वि स्तर पर एक गंभीर चुनौती है जिसका समाधान मिलकर ढूंढा जा सकता है .अमन शांति और भाईचारे को बनाये रखने के लिये उनकी सरकार वचनबद्ध है .
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment