छेड़छाड़ से परेशान विधवा टावर पर चढ़ी

Last Updated 05 Aug 2014 05:35:22 AM IST

गुड़गांव में छेड़खानी व अपमान से परेशान होकर एक विधवा आत्महत्या के इरादे से मोबाइल टॉवर पर चढ़ गई.


गुड़गांव में छेड़छाड़ व अपमान से परेशान होकर महिला मोबाइल टॉवर पर चढ़ गई. बाद में पुलिस के आश्वासन के बाद वह तीन घंटे के बाद नीचे उतरी.

इसकी सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन व दमकल विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच कर करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद महिला को नीचे उतारा.

मूलत: पश्चिम बंगाल की रहने वाली एक महिला गांव टीकली में किराए पर रहती है. वह छेड़छाड़ से इस कदर परेशान हो चुकी है कि आत्महत्या करने की नीयत से सोमवार को मालीबू टाउन के सामने स्थित एक मोबाइल टॉवर पर चढ़ गई.

महिला के टावर पर चढ़ने की सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और महिला को नीचे उतारने के लिए बातचीत का प्रयास किया.

लेकिन टावर पर चढ़ी महिला इतनी ऊपर चढ़ चुकी थी कि दोनों में आपस में बात नहीं हो सकी.

इस दौरान जब कोई बात करने के लिए टावर पर चढ़ने लगता तो महिला उसे इशारे से मना कर देती और नीचे कूदने की धमकी देने लगती.

इसी बीच महिला के पड़ोसी भी मौके पर आ पहुंचे और उन्होंने अधिकारियों को महिला का फोन नंबर बताया, जो उस समय महिला के हाथ में ही था.

महिला से जब मोबाइल पर बात की गई तो पहले तो वह यही कहती रही कि आत्महत्या के लिए उकसाने वाले को सजा जरूर देना.

कुछ देर तक आपस में बातचीत के दौरान पुलिस ने महिला को दोषी के खिलाफ उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.

इस पर महिला नीचे उतर आई. नीचे आने पर महिला ने पुलिस को बताया कि पास ही में फोटे स्टेट व स्टूडियो के व्यवसाय से जुड़े जेपी वालिया नामक युवक उसे लगातार अपमानित करता आ रहा है और इसी के कारण वह टावर पर चढ़ी थी.

खबर लिखे जाने तक पुलिस महिला के बयान ले रही थी. साथ ही महिला की काउंसलिंग भी करा रही थी ताकि महिला के दिमाग में दोबारा फिर आत्महत्या करने का विचार न आए.

सदर थानाधिकारी विजय कुमार ने बताया कि अधिकारियों की सूझबूझ के चलते करीब तीन घंटे के बाद महिला नीचे उतर आई. उन्होंने बताया कि पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है और उसी आधार पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment