अमरनाथ आधार शिविर में सिलेंडर विस्फोट में चार की मौत

Last Updated 22 Jul 2014 09:00:12 PM IST

अमरनाथ श्रद्धालुओं के बालटाल आधार शिविर में सामुदायिक रसोईघर में गैस सिलेंडर विस्फोट होने से पंजाब के चार लोगों की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हो गए.


अमरनाथ आधार शिविर में विस्फोट में चार मरे (फाइल)

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि तड़के सिलेंडर में तब विस्फोट हुआ जब नाश्ता बनाया जा रहा था. इससे अस्थायी रसोईघर में आग लग गयी.

प्रवक्ता ने बताया कि सुबह में सवा चार बजे जब नाश्ता बन रहा था उस समय एलपीजी सिलेंडर से जुड़ी एक पाइप में रिसाव होने से सिलेंडर में विस्फोट हुआ. भंडारे में आग भी लग गयी.

मंसार के संदीप और गुरदीप सिंह तथा बठिंडा के यादेंद्र सिंह और बाबू सिंह की मौत हो गयी.

प्रवक्ता ने बताया कि घायलों को निकट के अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनकी हालत स्थिर बनी हुयी है.

उन्होंने बताया कि आग पर नियंत्रण पा लिया गया और इस संबंध में एक मामला दर्ज कर लिया गया.

इससे पहले प्रवक्ता ने कहा था कि लंगर के सेवादार के चार रिश्तेदार मारे गए थे.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment