'केरल निवेशकों के लिए भारत का सबसे अनुकूल राज्य'

Last Updated 30 Nov 2012 01:21:47 PM IST

केरल आर्थिक गतिविधियों के लिहाज से भारत का सबसे पसंदीदा राज्य बनता जा रहा है.


'केरल निवेशकों के लिए भारत का सबसे अनुकूल राज्य' (फाइल फोटो)

यह बात लोक निर्माण मंत्री वी के इब्राहिम कुंजू ने कही.

यहां इंडिया हाऊस में आयोजित ब्रिटेन-केरल निवेशक सम्मेलन में कुंजू ने कहा ‘‘केरल तेजी से आर्थिक गतिविधियों के लिहाज से देश का सबसे पसंदीदा राज्य बनता जा रहा है. हमें हाल के दिनो में भारत में निवेशकों के लिहाज से सबसे अनुकूल राज्यों में शुमार किया जा रहा है.’’

उन्होंने कहा कि केरल के पास निवेशकों को आकषिर्त करने के लिए विकास का स्पष्ट एजेंडा है.

कुंजू ने कहा ‘‘दीर्घकालिक सतत एवं समावेशी आर्थिक विकास फिलहाल सरकार की प्राथमिकता है. हम राज्य में पारदर्शी और प्रभावी प्रशासन के प्रति प्रतिबद्ध हैं.’’
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment