Delhi School Bomb Threat: दिल्ली के स्कूल में बम की धमकी झूठी निकली, एग्जाम से बचने के लिए छात्र ने बनाया था प्लान

Last Updated 17 Oct 2025 11:04:44 AM IST

बाहरी दिल्ली के एक निजी स्कूल को भेजा गया बम की धमकी वाला ई-मेल फर्जी निकला जिसे परीक्षा से बचने के लिए एक छात्र ने भेजा था। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।


पुलिस के अनुसार, पश्चिम विहार पूर्व पुलिस थाने को बृहस्पतिवार को पीसीआर कॉल प्राप्त हुई। कॉल में विशाल भारती पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य ने बताया कि उन्हें एक ई-मेल मिला है, जिसमें परिसर में बम होने का दावा किया गया है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “कई टीमें स्कूल पहुंचीं और बम धमकी संबधी प्रोटोकॉल लागू किए गए। भवन को खाली कराया गया और बम निरोधक दस्ते, श्वान दस्ता और अग्निशमन दल की टीमों को जांच के लिए बुलाया गया।”

उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिलने पर धमकी को फर्जी घोषित किया गया। मामला दर्ज किया गया और जांच के दौरान साइबर टीम ने फर्जी ई-मेल को भेजने वाले के स्त्रोत का पता लगाने के दौरान एक नाबालिग छात्र का पता लगाया।

अधिकारी ने कहा, “नाबालिग को पकड़ा गया और पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसने धमकी भरा ई-मेल इसलिए भेजा क्योंकि वह परीक्षा से डर रहा था और चाहता था कि स्कूल अवकाश घोषित करे।



 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment