Rohini Blast : दिल्ली में 13 साल बाद हुआ धमाका
सीआरपीएफ स्कूल के पास हुए जोरदार धमाके के बाद 13 साल बाद दिल्ली पुलिस के साथ सभी केंद्रीय एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं और मामले की जांच कर रही हैं।
![]() दिल्ली में 13 साल बाद हुआ धमाका |
दरअसल साल 2011 के बाद से दिल्ली में अभी तक कोई इस तरह धमाका नहीं हुआ था।
ऐसे में रविवार को हुए धमाके के बाद मामले में तमाम प्रकार के बिंदुओें को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस और सभी केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां जांच कर रही है और मौका ए वारदात और आसपास पूरे इलाके से धमाके से जुड़े सभी साक्ष्य इकट्ठा कर रही है ताकि पता चल सके यह विस्फोटक कौन सा था और कितना खतरनाक साबित हो सकता था।
सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से अभी तक यह साफ नहीं किया गया है कि यह धमाका आतंकी साजिश है या कुछ और।
दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेसियां नक्सल को भी ध्यान रखते हुए मामले की जांच कर रही है।
ऐसे में सफेद पाउडर नामक एक पदार्थ मिला है जिसके बारे में पुलिस और सुरक्षा एजेसियां पता लगा रही है कि यह विस्फोटक किस प्रकार का है जिसका इस्तेमाल किया गया है।
| Tweet![]() |