दिल्ली कोचिंग हादसा : कैंडल मार्च निकालकर मृतक छात्रों को दी श्रद्धांजलि

Last Updated 04 Aug 2024 10:04:26 AM IST

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित कोचिंग सेंटर में जान गंवाने वाले छात्रों की याद में लोगों ने शनिवार शाम को कैंडल मार्च निकाला और उन्हें श्रद्धांजलि दी।


दिल्ली कोचिंग हादसा

कैंडल मार्च में स्थानीय लोग और छात्र शामिल हुए। मार्च में शामिल लोगों ने शिक्षण संस्थानों में सुरक्षा उपायों में सुधार की मांग की, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।

बता दें कि बीते दिनों दिल्ली में हुई बारिश से ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में एक कोचिंग इंस्टीट्यूट के बेसमेंट में पानी भर गया था। उसमें डूबकर यूपीएससी की तैयारी करने वाले एक छात्र और दो छात्राओं की मौत हो गई थी।

इस मामले में शुक्रवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने सीबीआई जांच के आदेश दिए। हाईकोर्ट ने कहा है कि सेंट्रल विजिलेंस कमीशन की निगरानी में सीबीआई मामले की जांच करेगी।

सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट को दिल्ली नगर निगम कमिश्नर ने बताया कि इलाके में बरसाती पानी की निकासी की व्यवस्था ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि कई जगहों पर निवासियों और दुकानदारों ने अतिक्रमण कर रखा है, इसके चलते बरसाती पानी की निकासी में दिक्कत होती है।

नगर निगम कमिश्नर ने कोर्ट को भरोसा दिलाया था कि इलाके में अवैध निर्माण और अतिक्रमण को तुरंत हटाया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

_SHOW_MID_AD__

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment