Delhi Coaching Basement Case: कोचिंग संस्था में गैरकानूनी बेसमेंट के खिलाफ होगी कार्रवाई : एमसीडी कमिश्नर

Last Updated 30 Jul 2024 08:13:56 AM IST

एमसीडी कमिश्नर अश्विनी कुमार ने राजेंद्र नगर हादसे पर बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से गैरकानूनी बेसमेंट पर कार्रवाई की गई है। यह बेसमेंट किसी और काम के लिए बनाए गए थे, लेकिन इनको कोचिंग के लिए उपयोग में लाया जा रहा था।


दिल्ली एमसीडी कमिश्नर अश्विनी कुमार

दिल्ली एमसीडी कमिश्नर अश्विनी कुमार ने बताया कि रविवार की शाम को करीब तीन बेसमेंट को सील किया गया था और ये कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

उन्होंने कहा, जांच में हमें पता चला है कि कई जगह गैरकानूनी बेसमेंट बनाए गए हैं। बेसमेंट किसी और काम के लिए बनाए गए हैं, लेकिन उसको कोचिंग के लिए उपयोग में लाया जा रहा है। उनके खिलाफ हमारी कार्रवाई लगातार जारी है। इस मामले को लेकर इंजीनियर पर भी कार्रवाई हुई है और जेई को सस्पेंड कर दिया गया है। इसके अलावा एमसीडी कमिश्नर अश्विनी कुमार ने कोचिंग सेंटर को स्थानांतरित करने का सुझाव दिया, जिससे कोचिंग संस्थान सही तरीके से चल सकें।

इससे पहले ओल्ड राजेंद्र नगर में राऊ आईएएस कोचिंग सेंटर हादसे को लेकर दिल्ली नगर निगम ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई की थी और कोचिंग सेंटर के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया। हादसे को लेकर स्थानीय असिस्टेंट इंजीनियर और जूनियर इंजीनियर पर एक्शन लिया गया है। इस मामले में अब तक 7 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

बता दें कि 27 जुलाई को ओल्ड राजेंद्र नगर के राऊ आईएएस कोचिंग के बेसमेंट में पानी भर जाने कारण तीन स्टूडेंट की जान चली गई थी। इन स्टूडेंट की पहचान तानिया सोनी, श्रेया यादव और नवीन डेल्विन के रूप में हुई।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment