मुनक नहर में डूबने से तीन बच्चों की मौत

Last Updated 18 Apr 2024 10:09:29 AM IST

हैदरपुर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट स्थित मुनक नहर में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई। तीनों की उम्र 13 से 15 साल की बीच है।


मुनक नहर में डूबने से तीन बच्चों की मौत

इनके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिए गए हैं। तीनों बच्चे भलस्वां डेयरी के रहने वाले थे। इस बारे में केएन काटजू थाना पुलिस आगे की  करवाई कर रही है।

पुलिस ने बताया बुधवार दोपहर तीन बजे यह घटना हुई। तीनों बच्चे रिहान, अंकित और अयान नहर में नहाने आए थे।

आशंका है नहाने के दौरान गहरे पानी में जाने के चलते वे जब डूबने लगे तो वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

जिसके बाद मौके पर फायर और वोट क्लब को जानकारी दी गई। वोट क्लब प्रभारी हरीश कुमार ने बताया उनकी पांच गोताखोरों की टीम में बचाव कार्य किया और कुछ देर बाद तीनों बच्चों के शव बरामद कर लिए गए।

मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद सभी के परिजन भी मौके पर आ गए। परिजनों के बीच हादसे की सूचना पाकर मायूसी थी और कई परिजनों के घर पर मातम पसरा था।

डीसीपी रोहणी गुरु इकबाल सिंह सिद्धू ने बताया शवों का पोस्टमार्टम बृहस्पतिवार को कराया जाएगा। अभी पता नहीं चला है कि सभी बच्चे पढ़ने वाले थे या नहीं।

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment