Loksabha Election 2024: वर्तमान सांसद प्रवेश वर्मा ने कमलजीत सहरावत को टिकट मिलने पर दी शुभकामनाएं

Last Updated 03 Mar 2024 12:00:36 PM IST

Loksabha Election 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आगामी लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) के लिए शनिवार को अपनेे 195 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। इस सूची में दिल्ली की भी पांच सीटें शामिल हैं।


प्रवेश वर्मा ने दी कमलजीत सहरावत को शुभकामनाएं

पार्टी ने दिल्ली वेस्ट से वर्तमान सांसद प्रवेश वर्मा (Pravesh Verma) का टिकट काटकर उनकी जगह कमलजीत सहरावत को टिकट दिया है। प्रवेश वर्मा ने सहरावत को शुभकामनाएं दी हैं।

सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर किए अपने पोस्ट में प्रवेश वर्मा ने लिखा, दिल्ली वेस्ट से पार्टी का उम्मीदवार बनाए जाने पर कमलजीत सहरावत को शुभकामनाएं। भारतीय जनता पार्टी फिर से दिल्ली में सातों सीटें जीतेगी और देश में 370 से अधिक सीटें जीतकर पीएम मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनाएगी।

वर्मा ने लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी की दूरदर्शिता की वजह से देश नित नई ऊंचाई को स्पर्श कर रहा है। उनके नेतृत्व में विकास की नई गाथा लिखी जा रही है। देश विकसित होने की दिशा में तेजी के साथ अग्रसर है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment