Delhi Cantonment Board Hospital: दिल्ली के अस्पताल में महिला मरीज से छेड़छाड़

Last Updated 01 Mar 2024 08:13:47 AM IST

दिल्ली छावनी बोर्ड अस्पताल में एक नर्सिंग स्टाफ ने 27 वर्षीय एक महिला के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ की। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी।


Delhi Cantonment Board Hospital

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला की शिकायत मिली थी, जिसे एनीमिया के कारण बुधवार को अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम), रोहित मीणा ने कहा, "रात की ड्यूटी पर तैनात अस्पताल के एक नर्सिंग स्टाफ ने उसे गलत तरीके से छुआ, जब वह लगभग 1.30 बजे वॉशरूम में गई थी। उसे अंदर बंद कर दिया और उसके साथ अनुचित हरकतें कीं।"

उन्होंने कहा, "पीड़िता की काउंसलिंग की गई और नर्सिंग स्टाफ के खिलाफ उचित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को पकड़ने के लिए टीमें छापेमारी कर रही हैं।"

 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment