Delhi Pollution: दिल्ली NCR की हवा हुई दमघोंटू, 'खराब' श्रेणी में पहुंचा AQI

Last Updated 28 Oct 2023 10:10:39 AM IST

राजधानी में वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में बरकरार है। शुक्रवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 261 दर्ज किया गया, जोकि खराब श्रेणी है। वहीं दिल्ली में 286, नोएडा में 255 और गुरुग्राम में 200 AQI दर्ज किया गया है।


सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) के आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में गिर गई।

 

शनिवार सुबह समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 303 तक पहुंच गया।)



धीरपुर में पीएम 2.5 के साथ एक्‍यूआई 364 पर था, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में था।

दिल्ली से सटे नोएडा में वायु गुणवत्ता 255 AQI दर्ज किया गया जो कि 'खराब' श्रेणी में है।



गौरतलब है कि शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है।

पूसा में एक्‍यूआई ने पीएम 2.5 को 215 'खराब श्रेणी' में दर्ज किया।

लोधी रोड पर, पीएम 2.5 सांद्रता के साथ वायु गुणवत्ता सूचकांक 'खराब' श्रेणी के तहत 239 पर था और पीएम 10 भी 'मध्यम' श्रेणी के तहत 178 पर था।

आईआईटी दिल्ली स्टेशन में हवा 'खराब' श्रेणी में थी और बाद में 176 के साथ 'मध्यम' श्रेणी में पहुंच गई।

शहर के मथुरा रोड पर एक्‍यूआई 'खराब' श्रेणी में था, इसमें पीएम 2.5 225 और पीएम 10 सांद्रता 304 'बहुत खराब' श्रेणी में थी।

सफर के पूर्वानुमान के अनुसार, रविवार को शहर की वायु गुणवत्ता और खराब होकर 'बहुत खराब' श्रेणी में आ जाएगी।

दिल्ली के पड़ोसी शहर नोएडा का एक्‍यूआई 313 और PM 10 का सांद्रण 361 रहा, दोनों 'बहुत खराब' श्रेणी में हैं, जबकि गुरुग्राम का एक्‍यूआई 193 पर 'मध्यम' श्रेणी में और PM 10 का सांद्रण 141 पर दर्ज किया गया।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment