सहारा इंडिया के नोए़डा स्थित ऑफिस में धूम-धाम से मना आज़ादी का जश्न
आज़ादी के इस जश्न में कई गणमान्य मौजूद रहे। इसके अलावा प्रत्येक वर्षों की संस्कृति को बरक़रार रखते हुए सहारा श्री का संदेश भी श्री सुमित रॉय जी ने पढ़कर सुनाया। सहारा श्री का यह संदेश ऊर्जा, आशा और विश्वास से भरा था।
![]() Celebrating Independence Day |
' ये बात हवाओं को बताए रखना,
रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना,
लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की,
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाए रखना !'
आज देश आज़ादी का 77वां जश्न मना रहा है। पूरा देश इस पर्व में डूबा हुआ है। वहीं इसी कड़ी में सहारा इंडिया परिवार देश भक्ती के रंग में रंगा दिखाई दिया। सहारा न्यूज चैनल के हेड मीडिया एंड एंटरटेनमेंट हेड माननीय श्री सुमित रॉय ने ध्वजारोहण किया जिसमें सहारा समय टीवी नेटवर्क के ग्रुप इडिटर/ सहारा समय न्यूज नेटवर्क के ग्रुप एडमिन हेड श्री रमेश अवस्थी भी मौजूद रहे
इस मौक़े पर कई गणमान्य मौजूद रहे । इसके अलावा प्रत्येक वर्षों की संस्कृति को बरक़रार रखते हुए सहारा श्री का संदेश भी श्री सुमित रॉय जी ने पढ़कर सुनाया। सहारा श्री का यह संदेश ऊर्जा, आशा और विश्वास से भरा था।
इस मंगल कार्यक्रम में सहारा समय टीवी नेटवर्क के ग्रुप इडिटर श्री रमेश अवस्थी जी ने शिरकत की उनके साथ राष्ट्रीय सहारा हिंदी के ग्रुप एडिटर श्री विजय राय, रोज़नामा सहारा उर्दू के ग्रुप एडिटर श्री जनाब अब्दुल माजिद निज़ामी, आलमी सहारा उर्दू चैनल हेड श्री जनाब लईक़ रिज़वी, सहारा नैशनल के चैनल हेड श्री अजय मिश्रा, डिजीटल ग्रुप एडिटर शाइस्ता सैफी, श्री विरेंद्र सिंह और श्री राजेश कुमार भी मौजूद रहीं। मंच संचालन सहारा बिहार, झारखंड के चैनल हेड संजय मिश्रा ने किया ।
| Tweet![]() |