राष्ट्रपति मुर्मू, उपराष्ट्रपति धनखड़ से मिले नेपाल के PM प्रचंड

Last Updated 01 Jun 2023 08:12:23 PM IST

भारत के चार दिवसीय दौरे पर आए नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल उर्फ प्रचंड ने गुरुवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की।


नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल उर्फ प्रचंड और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

राष्ट्रपति भवन ने एक बयान में कहा कि राष्ट्रपति मुर्मू ने प्रचंड का स्वागत किया और उन्हें नेपाल का प्रधानमंत्री नियुक्त किए जाने पर बधाई दी।

उन्होंने कहा कि भारत के साथ उनके पुराने जुड़ाव और अनुभव को देखते हुए भारत द्विपक्षीय संबंधों में एक सकारात्मक एजेंडे की आशा करता है ताकि सदियों पुरानी साझेदारी को नई ऊंचाई पर ले जाया जा सके।

उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह यात्रा दोनों देशों के बीच बंधन को और मजबूत करेगी।

राष्ट्रपति ने कहा कि हाल के वर्षों में भारत-नेपाल द्विपक्षीय सहयोग और मजबूत हुआ है। यहां तक कि कोरोना वायरस महामारी के दौरान भी दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंध कायम रहे।

मुर्मू ने कहा कि नेपाल भारत के लिए एक प्राथमिकता है। भारत दोनों देशों के बीच विकास साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर है, जिसमें महत्वपूर्ण परियोजनाओं को जल्दी पूरा करना शामिल है।

राष्ट्रपति ने कहा कि भारत और नेपाल के बीच खुली सीमा ने दोनों तरफ से पर्यटन को बढ़ावा दिया है और लोगों के बीच संपर्क और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आध्यात्मिक पर्यटन सर्किट को पुनर्जीवित करने की आवश्यकता पर बल दिया है।

प्रचंड ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मुलाकात की।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment