भारत-नेपाल संबंधों को 'Super hit' बनाने के प्रयास जारी: PM मोदी

Last Updated 01 Jun 2023 04:30:48 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि नौ साल पहले उन्होंने भारत-नेपाल संबंधों को हिट बनाने का फॉर्मूला दिया था। इसके बाद अब तक दोनों पड़ोसी देशों के बीच कई निर्णय हुए हैं जो हमारे संबंधों को भविष्य में सुपरहिट बनाएंगे।


भारत-नेपाल के बीच द्विपक्षीय वार्ता

भारत दौरे पर आए नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' के साथ द्विपक्षीय वार्ता के बाद उनके साथ संयुक्त बयान देते हुए मोदी ने कहा, मुझे याद है, नौ साल पहले 2014 में मैंने भारत नेपाल संबंधों के लिए हिट - हाईवे, आई-वे और ट्रांस-वे - का फॉर्मूला दिया था। मैंने कहा था कि हम भारत-नेपाल के बीच ऐसे संपर्क बनाएंगे कि हमारी सीमाएं हमारे बीच बाधा न बनें।

उन्होंने कहा, नेपाल के प्रधानमंत्री और मैंने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं जिससे भविष्य में हमारे संबंध सुपरहिट बन सकें।

दोनों नेताओं के बीच यहां हैदराबाद हाउस में बैठक हुई।

प्रचंड चार दिन की यात्रा पर बुधवार को भारत आए थे। उन्होंने गुरुवार सुबह राजघाट पर महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

पिछले साल दिसंबर में कार्यभार संभालने के बाद नेपाल के प्रधानमंत्री की यह पहली आधिकारिक विदेश यात्रा है। उनके साथ एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी भारत की यात्रा पर आया हुआ है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment