आतंकी समूहों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे 14 मोबाइल ऐप ब्लॉक

Last Updated 01 May 2023 06:01:21 PM IST

भारत सरकार ने 14 मोबाइल मैसेजिंग एप्लिकेशन को ब्लॉक कर दिया है, जिनका इस्तेमाल मुख्य रूप से जम्मू-कश्मीर स्थित आतंकवादी संगठनों द्वारा किया जा रहा था।


आतंकी समूहों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे 14 मोबाइल ऐप ब्लॉक

सरकार ने आतंकी समूहों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे 14 मोबाइल ऐप को ब्लॉक किया हैं।, रिपोर्ट के अनुसार प्रतिबंधित ऐप में क्रायपवाइजर, एनिग्मा, सेफस्विस, विकरमे, मीडियाफायर, ब्रियर, बीचैट, नंदबॉक्स, कॉनियन, आईएमओ, एलिमेंट, सेकेंड लाइन, जांगी और थेरेमा शामिल हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि यह निर्णय खुफिया एजेंसियों के इनपुट के अनुसार लिया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इन ऐप्स को सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 69ए के प्रावधानों के तहत ब्लॉक किया गया था।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment